Category Archives: Spiritual
इस मंदिर में भगवान से चिठ्ठी लिखकर मन्नत मांगते है भक्त और जानिए मंदिर में लगी हजारों घंटियों का राज..
Jun 04 2019
उत्तर भारत की देवभूमि उत्तराखंड अपने प्राकृतिक खूबसूरती के साथ-साथ धार्मिक स्थानों के लिए काफी प्रसिद्ध है, वैसे तो उत्तराखंड में कई धार्मिक पर्यटन स्थल हैं | जहां देश-विदेश से भक्त दर्शन के लिए यहां आते है उत्तराखंड के इन्ही स्थानों पर एक नाम है गोलू देवता का मंदिर, जहां पर भक्त अपनी मनोकामनाओं और बातों को लिखकर भगवान तक पहुंचाते है जानिए कैसे-
मंदिर के पुजारी ने बताया कि भक्तों द्वारा सच्चे मन से मांगी गई मुरादें-मन्नत पूरी करते है, वे किसी को भी खाली हाथ या निराश करके नहीं भेजते | यह मंदिर उत्तराखंड की देवभूमि अल्मोड़ा के पास स्थित है, यहां के लोग गोलू देवता को न्याय का देवता मानते है और वे कभी अपने भक्तों के साथ गलत नहीं होने देते हैं | मंदिर में दर्शन कर आने वाले भक्त अपनी बातों या मन्नत को पर्ची पर लिखकर यहां चढ़ाते है और भगवान अपने भक्तों को खुशियों की मनमुहार-जोली के साथ यहां से भेजते है इसके साथ ही उनका आशीर्वाद हमेसा अपने भक्तों पर बना रहता हैं |
गांव के लोगों ने इस मंदिर की पुरानी परम्पराओं को बताते हुए कहा- भक्त पर्ची के साथ यहां घंटी भी बांधकर जाते है, इसके पीछे भी एक बड़ी मान्यता है कि घंटी बजने से उनकी मन्नत और बातें भगवान तक पहुंचती हैं | इस मंदिर के प्रागण में हजारों की संख्या में घंटी बंधी हुई दिखाई देती है, आसपास के लोगों ने बताया कि घंटियों की संख्या ज्यादा होने से इस मंदिर को घंटियों वाला मंदिर भी कहा जाता हैं | इसलिए इन भक्तों की मुराद पूरी हो जाती है वे घंटी को भेट के रूप में मंदिर में चढ़ाते है और फिर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाता हैं | वहीं इस मंदिर के आसपास का खूबसूरत दृश्य लोगों को अपनी और आकर्षित करते हैं |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर